Ahead of the 3rd T20I between against New Zealand, Australian selector George Bailey was confident of white-ball captain Aaron Finch returning to form. According to Bailey, all criticisms of Aaron Finch was ‘complete white noise’ to him. And today, the Australian opener and captain has lived up to the expectations of the former cricketer. With a 44-ball 69, Finch shrugged off his bad form with the bat that was becoming a matter of concern of late. His partnership with Glenn Maxwell (70 off 31) helped Australia put up a gigantic total of 208-4.
ऑस्ट्रेलिया के धुरंधर ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने कमाल की पारी खेली है. न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने महज 31 गेंदों का सामना करते हुए 70 रनों की पारी खेली है. इनमें 62 रन उन्होंने सिर्फ 13 गेंदों पर चौकों और छक्कों की मदद से बनाए. कप्तान फिंच ने 44 गेंदों पर 69 रन की पारी खेली. ग्लेन मैक्सवेल ने विस्फोटक बल्लेबाजी का मुजाहिरा पेश करते हुए न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को खूब धोया. वो ग्लेन मैक्सवेल का ही कमाल है कि उनकी पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 200 के पार पहुंचा. और कुछ हद तक डिफेंडिंग टोटल कहा जा सकता है. हालांकि, न्यूजीलैंड में डिफेंडिंग टोटल टी20 क्रिकेट में कुछ कहा नहीं जा सकता है.
#GlennMaxwell #Australia #AaronFinch